✍✍✍✍✍✍✍ *हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र।◻◻* 📝📝📝📝📝📝📝 *हजारों लोग भुखमरी की कगार पर मगर सरकार व प्रशासन बेखबर।*

✍✍✍✍✍✍✍
*हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र।◻◻*
📝📝📝📝📝📝📝
*हजारों लोग भुखमरी की कगार पर मगर सरकार व प्रशासन बेखबर।*




*हापुड़*
*डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मोहम्मद दानिश कुरेशी ने बताया कि अभी भी हजारों लाखों ऐसे गरीब परिवार व लोग हैं जिन तक अभी तक सरकार व प्रशासन की मदद नहीं पहुंची।*
 *वे लोग भुखमरी की कंगार पर हैं मगर उन गरीबों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।*,
*दूसरी ओर 112 नंबर व 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन  पर भी लोगों को कोई मदद नहीं मिल पा रही है*।,,
 *सरकार व जिला प्रशासन, तहसील प्रशासन , प्राधिकरण, नगरपालिका आदि विभाग गरीबों की मदद करने में विफल हो रहे हैं।* 
*पात्र व्यक्तियों तक खाद्यान्न सामग्री नहीं पहुंच पा रही है।*
 *जिससे सैकड़ों हजारों लोग भुखमरी कगार पर है।*,
*सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने सरकार व जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से मांग की है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति गरीबों तक खाद सामग्री पहुंचाई जाए*। 
*क्योंकि अभी तक पात्र व्यक्ति तक खाद्यान्न सामग्री नहीं पहुंच पा रही है*।,,
*यह नहीं सोसाइटी के चेयरमैन  दानिश कुरेशी ने कहा कि 100 में से 70 व्यक्ति आज के टाइम में परेशान व मजबूर है*।
 *मगर उनकी ओर सरकार व जिला प्रशासन,तहसील प्रशासन,नगर पालिका , प्राधिकरण कोई ध्यान नहीं दे पा रहा है*।,,
*यही नहीं हजारों प्रवासी,दूसरे राज्यों के  मजदूर भी जनपद में भूखे सो रहे हैं*।,
*कृपया सरकार जिला प्रशासन हापुड व तहसील प्रशासन, प्राधिकरण, नगर पालिका हापुड  से अनुरोध है कि इस ओर ध्यान दें ताकि किसी  भी  व्यक्ति की भूख के कारण  मृत्यु न हो पाए।*,,



*मौ दानिश कुरैशी*
 *चेयरमैन*
*ङा एपीजे अब्दुल कलाम सौशल वैलफेयर सोसाइटी उ प्र*
*मोबाइल नं 9412223022*


Popular posts
*हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र।* *देसी नुस्खा आयात गड़ छोटा धतूरा दोस्तो ये बड़े कमाल की चीज़ है इस के फायदे जानकर आप बहुत खुश होंगे आइए जानें इस के फायदे क्या-क्या है।*
Image
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍ *हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र।◻◻* 📝📝📝📝📝📝📝📝📝 *आखिर 3 मई को ही क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस आइए जाने* 
*हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र।*◻◻◻ *कोरोना वायरस संक्रमण एवं रमजान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह समस्त अधिशासी अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश। साथ ही जनपद में संचालित शेल्टर होम का किया औचक निरीक्षण। शेल्टर होम में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी आवश्यक वस्तु का लिया जायजा*◻◻◻
Image
हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र। इज़हारे तशक्कुर।  ये वक़्त भी गुज़र जायेगा  बुलन्दशहर में क्वारन्टीन किये दारूल उलूम देवबंद के तुलेबा, इमाम मसाजिद , तब्लीगी जमात के साथी व दीगर लोगों के घर जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है ।
Image