*हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र◻◻*
*लायंस क्लब द्वारा नगर क्षेत्र हापुड़ के परिषदीय विद्यालय में सराहनीय कार्य*
नगर क्षेत्र हापुड़ के *लायंस क्लब हापुड़* के वरिष्ठ पदाधिकारी गण की टीम के द्वारा परिषदीय के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को इस कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए संस्था की ओर से निशुल्क इनर गारमेंट्स गर्म अपर लोअर टोपी और मौजे आदि वितरित किए गए ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी लायंस क्लब द्वारा नगर क्षेत्र हापुड़ के परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को समय-समय पर अपनी संस्था की ओर से शैक्षणिक व उनके दैनिक उपयोग के संसाधन व सामग्री आदि भी उपलब्ध कराए जाती रही है इसी क्रम में आज कलेक्टर गंज स्थित प्राथमिक विद्यालय शिवा, प्राथमिक विद्यालय कस्तूरबा तथा जूनियर हाई स्कूल कस्तूरबा के सभी मौजूद बच्चों को इनर गारमेंट गर्म अपर लोअर मौजे और गर्म टोपी वितरित किए जाने पर बच्चे उत्साह और उमंग से भर गए इसके उपरांत संस्था के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान, खुशी और प्रसन्नता को देखकर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा कुछ और भी अधिक विद्यालयों को आज ही आच्छादित करने का संकल्प लेकर रघुवीर गंज स्थित प्राथमिक विद्यालय दयानंद एवं प्राथमिक विद्यालय देवकी सहित नगर पालिका परिषद के परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय महावीर प्राथमिक विद्यालय शास्त्री एवं जूनियर हाई स्कूल लक्ष्मी के बच्चों को भी यही सामग्री वितरित की गई बच्चों को इस भीषण सर्दी में उनके बचाव के लिए इस तरह के प्रयास *लायंस क्लब हापुड़ जैसी ख्यातिलब्ध संस्था* के द्वारा किया जाना एक सराहनीय उत्साहजनक प्रशंसनीय कदम है जिससे उनकी मानवीय संवेदनाओं के प्रति उनकी उच्च स्तरीय भावनाओं का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है आज के इस कार्यक्रम में *श्री के. के. मित्तल, श्री मधु मित्तल, श्री विजय गोयल, श्री पदम चन्द्र गर्ग श्री प्रमोद गर्ग श्री विक्रांत बंसल,श्री सुरेश गुप्ता श्री अतुल गुप्ता श्री चक्रवर्ती गर्ग, संस्था के अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा, डॉ दुष्यंत बंसल, एवं श्री दीपक जिंदल* आदि सहित *गजेंद्र सिंह, नगर शिक्षा अधिकारी, हापुड़* भी इस अवसर पर मौजूद थे उन्होंने संस्था के पदाधिकारी गण द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के सभी उपस्थित पदाधिकारी गण का ह्दय से आभार व्यक्त किया।