✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍ *हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र।◻◻* 📝📝📝📝📝📝📝📝📝 *आखिर 3 मई को ही क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस आइए जाने* 

✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍
*हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र।◻◻*
📝📝📝📝📝📝📝📝📝
*आखिर 3 मई को ही क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस आइए जाने* 


 


 *हापुड़,,* 
*हर साल 3 मई को दुनिया भर में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है हर साल इसकी थीम अलग होती है इसकी मेजबानी भी हर साल अलग-अलग देशों को मिलती है संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने 3 मई को विश्व प्रेस दिवस या विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किया ताकि देश की आजादी के महत्व से दुनिया को   आगाह कराया जाए इसका एक और मकसद दुनिया भर की सरकारों को यह याद दिलाना है कि अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार की रक्षा और सम्मान करना इसका कर्तव्य है लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उनको बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है इसलिए सरकारों को पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए 3 मई का दिन लोकतंत्र के इतिहास का काफी अहम दिन है यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया की सुरक्षा से संबंधित दिन है आपको बता दें की विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है दुनिया भर के कई देश पत्रकारों और प्रेस पर अत्याचार करते हैं मीडिया संगठन या पत्रकार अगर सरकार की मर्जी से नहीं चलते हैं तो उनको तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है मीडिया संगठनों को बंद करने तक के लिए मजबूर किया जाता है उनको आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं जैसे उन पर जुर्माना लगाना आयकर के छापे विज्ञापन बंद करना आदि संपादकों प्रकाशकों और पत्रकारों को डराया धमकाया जाता है उनके साथ मारपीट भी की जाती है यह चीजें अभिव्यक्ति की आजादी के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है इन चीजों को ध्यान में रखते हुए दुनिया भर में प्रेस की आजादी का दिन मनाया जाता है इस मौके पर नागरिकों को बताया जाता है कि कैसे प्रेस की आजादी को छीना जा रहा है साथ ही सरकारों को भी जिम्मेदार बनने के लिए प्रेरित किया जाता है बता दे कि यूनेस्को महासम्मेलन की अनुशंसा के बाद दिसंबर 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 मई को य स्वतंत्र दिवस मनाने की घोषणा की थी तभी से हर साल 3 मई को यह दिन मनाया जाता है इस दिवस का उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व  प्रति जागरूकता फैलाना है साथ ही यह दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसका सम्मान करने की प्रतिबद्धता की बात करता है भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है विश्व स्तर पर प्रेस की आजादी को सम्मान देने के लिए इसे प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है  प्रेस और पत्रकार किसी भी समाज का आईना होता है प्रेस की आजादी से यह  बात साबित होती है कि उस देश में अभिव्यक्ति की कितनी स्वतंत्रता है भारत जैसे लोकतंत्र देश में प्रेस की स्वतंत्रता एक मौलिक जरूरत है प्रेस और मीडिया हमारे आसपास घटित होने वाली घटनाओं से हमें अवगत करवाकर हमारे लिए खबर वहां का काम करते हैं यही खबरें हमें दुनिया से जोड़े रखती हैं विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है प्रेस की आजादी और समाचारों को लोगों तक पहुंचा कर सशक्त हो रहे मीडियाकर्मियों का व्यापक विकास करना इसका उद्देश्य है*


*आबिद हुसैन*
*एडिटर*
*हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र*
*+91 9639 785 786*


Popular posts
*हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र◻◻* *लायंस क्लब द्वारा नगर क्षेत्र हापुड़ के परिषदीय विद्यालय में सराहनीय कार्य*
Image
*हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र।*◻◻◻◻◻◻◻ *लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर की गई दर्ज*◻◻◻
*हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र।* *देसी नुस्खा आयात गड़ छोटा धतूरा दोस्तो ये बड़े कमाल की चीज़ है इस के फायदे जानकर आप बहुत खुश होंगे आइए जानें इस के फायदे क्या-क्या है।*
Image
*हापुड़ क्राइम राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र।*◻◻◻ *कोरोना वायरस संक्रमण एवं रमजान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह समस्त अधिशासी अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश। साथ ही जनपद में संचालित शेल्टर होम का किया औचक निरीक्षण। शेल्टर होम में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी आवश्यक वस्तु का लिया जायजा*◻◻◻
Image